बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार शौकीन के रिमेक में सनी लियोनी या
लिसा हेडेन के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस कर सकते हैं.
तेरे बिन लादेन जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म बना चुके अभिषेक शर्मा अब शौकीन
का रिमेक बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिये पहले रति अग्
निहोत्री की
भूमिका के लिये नरगिस फाखरी का चयन किया गया था लेकिन अब उन्होंने यह फिल्म
छोड़ दी है. चर्चा है कि सनी लियोनी या फिर लिसा हेडेन अब रति
अग्निहोत्री वाला किरदार निभाती नजर आ सकतीं हैं.
चर्चा है कि रागिनी एमएमएस 2 में सनी लियोनी और क्वीन में लिसा हेडेन के
अभिनय से प्रभावित होकर उन्हें शौकीन के रिमेक में काम करने का अवसर
दिया जा सकता है. इस बारे में अक्षय कुमार से बातचीत की जा रही है.
No comments:
Post a Comment