डिस्कवरी किड्स तुम्हारे लिए ट्रांसफॉर्मर्स प्राइम बीस्ट हंटर्स लेकर जल्द
आ रहा है। यह श्रृंखला एडवेंचर और एक्शन से भरी होगी। 13 अक्तूबर से हर
रोज शाम 6 बजे इसे दिखाया जाएगा। इ
सका दोबारा प्रसारण दोपहर 3 बजे भी किया
जाएगा। ट्रांसफॉर्मर्स प्राइम बीस्ट हंटर्स के कुल 13 एपिसोड हैं।
ट्रांसफॉर्मर्स प्राइम बीस्ट हंटर्स के किरदार ऑटोबॉट और डिसेप्टिकन रोबोट्स के बीच लम्बे समय से चली आ रही लडमई में एक से बढ़कर एक योद्धा भाग लेंगे। साइबरटन ग्रह के ये ताकतवर योद्धा अपने इस महासंघर्ष को ऑप्टिमस प्राइम और बहादुर ऑटोबॉट के साथ जारी रखने के लिए पृथ्वी पर आए हैं। ये ऑटोबॉट मैगाट्रन और डिसेप्टिकन की तानाशाही से हमारी दुनिया को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। ये नया कार्यक्रम अपने शानदार एनिमेशन के जरिये तुम्हारी कल्पनाशीलता को और ज्यादा जागृत करेगा।
ट्रांसफॉर्मर्स प्राइम बीस्ट हंटर्स के किरदार ऑटोबॉट और डिसेप्टिकन रोबोट्स के बीच लम्बे समय से चली आ रही लडमई में एक से बढ़कर एक योद्धा भाग लेंगे। साइबरटन ग्रह के ये ताकतवर योद्धा अपने इस महासंघर्ष को ऑप्टिमस प्राइम और बहादुर ऑटोबॉट के साथ जारी रखने के लिए पृथ्वी पर आए हैं। ये ऑटोबॉट मैगाट्रन और डिसेप्टिकन की तानाशाही से हमारी दुनिया को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। ये नया कार्यक्रम अपने शानदार एनिमेशन के जरिये तुम्हारी कल्पनाशीलता को और ज्यादा जागृत करेगा।
No comments:
Post a Comment