Tuesday, 8 April 2014

राम-लीला बनेंगे बाजीराव-मस्तानी

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार संजय लीला भंसाली रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बाजीराव-मस्तानी को बना सकते हैं. संजय लीला भंसाली
PICS: राम-लीला की वापसी, बाजीराव-मस्तानी में रोमांस करेंगे रणवीर और दीपिका
15 वर्ष पहले बाजीराव-मस्तानी बनाना चाहते थे. यह फिल्म पेशवा बाजीराव और उनकी प्रेयसी मस्तानी पर आधारित थी. इस फिल्म के लिये संजय लीला भंसाली ने उस समय सलमान खान और ऐश्वर्या राय का चयन किया था लेकिन बात नहीं बन सकी थी. संजय लीला भंसाली काफी समय से बाजीराव-मस्तानी पर काम शुरू करना चाहते थे. चर्चा है कि भंसाली अब यह फिल्म फिर से बनाना चाहते हैं और इसके लिये उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का चयन कर लिया है.

No comments:

Post a Comment