मुंबईः 60 के दशक में हिंदी फिल्म सिनेमा में जितेन्द्र ने कदम
रखा था। उन्होंने अपने अभिनय और खास नृत्य शैली से अलग पहचान बनाई। जीतू
के नाम से पहचाने वाले जितेन्द्र ने 7 अप्रैल, 2014 को अपनी जिंदगी के 72
साल पूरे कर लिए। अपने बर्थडे के मौके पर उन्होंने परिवार के साथ छोटी सी
पार्टी सेलिब्रिट की। इस पार्टी में उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए।
पार्टी का आयोजन उनके जुहू स्थित घर पर हुआ, जिसमें जितेन्द्र के साथ
पत्नी शोभा कपूर, बेटी एकता कपूर, बेटा तुषार कपूर भी नजर आए, जबकि उनके
कुछ खास दोस्त भी दिखाई दिए। इस मौके पर जितेन्द्र का अंदाज जरा हटके दिखा।
उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक बरमूडा पहना था। पैरों में स्पोर्ट्स शू
और कान में हेडफोन लगा रखा था। ऐसा लग रहा था मानो वो इवनिंग वॉक पर निकले
हों।
जितेन्द्र ने साल 1959 में आई फिल्म ‘नवरंग’ से बॉलीवुड में कदम रखा
था। वहीं उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान साल 1964 में आई
फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से मिली। बॉलीवुड में जंपिंग जैक के नाम से
मशहूर रहे जितेन्द्र ने करीब 200 फिल्मों में काम किया है। वह ‘फर्ज’, ‘गीत
गाया पत्थरों ने’, ‘कारवां’, ‘हिम्मतवाला’ जैसी ढेरों सुपरहिट फिल्में दे
चुके हैं।
No comments:
Post a Comment