Tuesday, 8 April 2014

आमिर ने इस विदेशी मॉडल संग बिताई रात


मुंबई। आमिर खान नाम से ही युवाओं के चेहरे खिल जाते हैं। खासकर युवा वर्ग में आमिर खान की बहुत पूछ है। लेकिन, आमिर खान ने जो किया है इससे उनकी लोकप्रियता अर्श से फर्श पर गिर गई है। उनके चाहने वाले उनसे घृणा करने लगे हैं। आपको जाaamir khan cheats his wifeनकर हैरत होगी कि आमिर खान ने अपनी गर्भवती पत्नी को धोखा दिया है। पत्नी को धोखे में रखकर वे एक फ्रेंच मॉडल के साथ हमबिस्तर हुए।

ब्रिटिश टैबलॉयड `द सन` के अनुसार, आमिर फ्रेंच बाला गलैंटाइन फ्लोर एगुइलर के साथ हमबिस्तर हुए। मॉडल के साथ सोने के लिए उन्होंने मोटी रकम भी अदा की।

आमिर इस फ्रेंच बाला को अपने साथ लंदन लेकर गए थे और वहां के एक होटल में दोनों हमबिस्तर हुए। अखबार का दावा है कि आमिर ने एगुइलर को उनके बीच के संबंध को किसी से भी नहीं बताने के लिए कहा था।

एगुइलर ने बताया कि आमिर से उनकी नजदीकियां इंस्टाग्राम पर बढ़ी थीं। चैंटिग के बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। दो माह तक चली चैटिंग के बाद आमिर 16 मार्च को एगुइलर को लंदन ले गए थे। वहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध हो गया।

एगुइलर ने यह भी बताया कि लंदन में आमिर ने उन्हें रानी की तरह रखा। एगुइलर ने उस दौरान आमिर की घड़ी और ब्रैसलेट की तस्वीर खींच ली थी।

आपको बता दें कि ये आमिर खान हिंदी फिल्मों के अभिनेता नहीं, बल्कि ब्रिटेन के ओलंपिक बॉक्सर हैं।
 
मुंबई। आमिर खान नाम से ही युवाओं के चेहरे खिल जाते हैं। खासकर युवा वर्ग में आमिर खान की बहुत पूछ है। लेकिन, आमिर खान ने जो किया है इससे उनकी लोकप्रियता अर्श से फर्श पर गिर गई है।

उनके चाहने वाले उनसे घृणा करने लगे हैं। आपको जानकर हैरत होगी कि आमिर खान ने अपनी गर्भवती पत्नी को धोखा दिया है। पत्नी को धोखे में रखकर वे एक फ्रेंच मॉडल के साथ हमबिस्तर हुए।

ब्रिटिश टैबलॉयड `द सन` के अनुसार, आमिर फ्रेंच बाला गलैंटाइन फ्लोर एगुइलर के साथ हमबिस्तर हुए। मॉडल के साथ सोने के लिए उन्होंने मोटी रकम भी अदा की।

आमिर इस फ्रेंच बाला को अपने साथ लंदन लेकर गए थे और वहां के एक होटल में दोनों हमबिस्तर हुए। अखबार का दावा है कि आमिर ने एगुइलर को उनके बीच के संबंध को किसी से भी नहीं बताने के लिए कहा था।

एगुइलर ने बताया कि आमिर से उनकी नजदीकियां इंस्टाग्राम पर बढ़ी थीं। चैंटिग के बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। दो माह तक चली चैटिंग के बाद आमिर 16 मार्च को एगुइलर को लंदन ले गए थे। वहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध हो गया।

एगुइलर ने यह भी बताया कि लंदन में आमिर ने उन्हें रानी की तरह रखा। एगुइलर ने उस दौरान आमिर की घड़ी और ब्रैसलेट की तस्वीर खींच ली थी।

आपको बता दें कि ये आमिर खान हिंदी फिल्मों के अभिनेता नहीं, बल्कि ब्रिटेन के ओलंपिक बॉक्सर हैं।
- See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/aamir-khan-cheats-his-wife/1140289.html#sthash.lASg2fhh.dpuf
मुंबई। आमिर खान नाम से ही युवाओं के चेहरे खिल जाते हैं। खासकर युवा वर्ग में आमिर खान की बहुत पूछ है। लेकिन, आमिर खान ने जो किया है इससे उनकी लोकप्रियता अर्श से फर्श पर गिर गई है।

उनके चाहने वाले उनसे घृणा करने लगे हैं। आपको जानकर हैरत होगी कि आमिर खान ने अपनी गर्भवती पत्नी को धोखा दिया है। पत्नी को धोखे में रखकर वे एक फ्रेंच मॉडल के साथ हमबिस्तर हुए।

ब्रिटिश टैबलॉयड `द सन` के अनुसार, आमिर फ्रेंच बाला गलैंटाइन फ्लोर एगुइलर के साथ हमबिस्तर हुए। मॉडल के साथ सोने के लिए उन्होंने मोटी रकम भी अदा की।

आमिर इस फ्रेंच बाला को अपने साथ लंदन लेकर गए थे और वहां के एक होटल में दोनों हमबिस्तर हुए। अखबार का दावा है कि आमिर ने एगुइलर को उनके बीच के संबंध को किसी से भी नहीं बताने के लिए कहा था।

एगुइलर ने बताया कि आमिर से उनकी नजदीकियां इंस्टाग्राम पर बढ़ी थीं। चैंटिग के बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। दो माह तक चली चैटिंग के बाद आमिर 16 मार्च को एगुइलर को लंदन ले गए थे। वहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध हो गया।

एगुइलर ने यह भी बताया कि लंदन में आमिर ने उन्हें रानी की तरह रखा। एगुइलर ने उस दौरान आमिर की घड़ी और ब्रैसलेट की तस्वीर खींच ली थी।

आपको बता दें कि ये आमिर खान हिंदी फिल्मों के अभिनेता नहीं, बल्कि ब्रिटेन के ओलंपिक बॉक्सर हैं।
- See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/aamir-khan-cheats-his-wife/1140289.html#sthash.lASg2fhh.dpuf
मुंबई। आमिर खान नाम से ही युवाओं के चेहरे खिल जाते हैं। खासकर युवा वर्ग में आमिर खान की बहुत पूछ है। लेकिन, आमिर खान ने जो किया है इससे उनकी लोकप्रियता अर्श से फर्श पर गिर गई है।

उनके चाहने वाले उनसे घृणा करने लगे हैं। आपको जानकर हैरत होगी कि आमिर खान ने अपनी गर्भवती पत्नी को धोखा दिया है। पत्नी को धोखे में रखकर वे एक फ्रेंच मॉडल के साथ हमबिस्तर हुए।

ब्रिटिश टैबलॉयड `द सन` के अनुसार, आमिर फ्रेंच बाला गलैंटाइन फ्लोर एगुइलर के साथ हमबिस्तर हुए। मॉडल के साथ सोने के लिए उन्होंने मोटी रकम भी अदा की।

आमिर इस फ्रेंच बाला को अपने साथ लंदन लेकर गए थे और वहां के एक होटल में दोनों हमबिस्तर हुए। अखबार का दावा है कि आमिर ने एगुइलर को उनके बीच के संबंध को किसी से भी नहीं बताने के लिए कहा था।

एगुइलर ने बताया कि आमिर से उनकी नजदीकियां इंस्टाग्राम पर बढ़ी थीं। चैंटिग के बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। दो माह तक चली चैटिंग के बाद आमिर 16 मार्च को एगुइलर को लंदन ले गए थे। वहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध हो गया।

एगुइलर ने यह भी बताया कि लंदन में आमिर ने उन्हें रानी की तरह रखा। एगुइलर ने उस दौरान आमिर की घड़ी और ब्रैसलेट की तस्वीर खींच ली थी।

आपको बता दें कि ये आमिर खान हिंदी फिल्मों के अभिनेता नहीं, बल्कि ब्रिटेन के ओलंपिक बॉक्सर हैं।
- See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/aamir-khan-cheats-his-wife/1140289.html#sthash.lASg2fhh.dpuf
मुंबई। आमिर खान नाम से ही युवाओं के चेहरे खिल जाते हैं। खासकर युवा वर्ग में आमिर खान की बहुत पूछ है। लेकिन, आमिर खान ने जो किया है इससे उनकी लोकप्रियता अर्श से फर्श पर गिर गई है।

उनके चाहने वाले उनसे घृणा करने लगे हैं। आपको जानकर हैरत होगी कि आमिर खान ने अपनी गर्भवती पत्नी को धोखा दिया है। पत्नी को धोखे में रखकर वे एक फ्रेंच मॉडल के साथ हमबिस्तर हुए।

ब्रिटिश टैबलॉयड `द सन` के अनुसार, आमिर फ्रेंच बाला गलैंटाइन फ्लोर एगुइलर के साथ हमबिस्तर हुए। मॉडल के साथ सोने के लिए उन्होंने मोटी रकम भी अदा की।

आमिर इस फ्रेंच बाला को अपने साथ लंदन लेकर गए थे और वहां के एक होटल में दोनों हमबिस्तर हुए। अखबार का दावा है कि आमिर ने एगुइलर को उनके बीच के संबंध को किसी से भी नहीं बताने के लिए कहा था।

एगुइलर ने बताया कि आमिर से उनकी नजदीकियां इंस्टाग्राम पर बढ़ी थीं। चैंटिग के बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। दो माह तक चली चैटिंग के बाद आमिर 16 मार्च को एगुइलर को लंदन ले गए थे। वहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध हो गया।

एगुइलर ने यह भी बताया कि लंदन में आमिर ने उन्हें रानी की तरह रखा। एगुइलर ने उस दौरान आमिर की घड़ी और ब्रैसलेट की तस्वीर खींच ली थी।

आपको बता दें कि ये आमिर खान हिंदी फिल्मों के अभिनेता नहीं, बल्कि ब्रिटेन के ओलंपिक बॉक्सर हैं।
- See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/aamir-khan-cheats-his-wife/1140289.html#sthash.lASg2fhh.dpuf

No comments:

Post a Comment