Tuesday, 8 April 2014

अमेरिकी राष्ट्रपति के एंबेसडर चुने गए सलमान खान


अमेरिकी राष्ट्रपति के एंबेसडर चुने गए सलमान खानवाशिंगटन। भारतीय मूल के सलमान खान को अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रेसिडेंशियल एंबेसडर फॉर ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप (PAGE) में एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया कि कारोबारी जगत का संगठन PAGE
नए उभरते हुए उद्यमियों के लिए बनाया गया है।
 
ओबामा ने पहली बार ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप इनीशिएटिव की अध्यक्षता भी की। यह एक ऐसा संगठन है, जिसमें अमेरिकी उद्योगपति अपने आइडियाज, अनुभव, समय और अगली जनरेशन को बिजनेस के गुर सिखाने के लिए इकट्ठा होते हैं।
 
कोलकाता की मां और बांग्लादेशी पिता के बेटे सलमान खान गणित और विज्ञान ने जुड़े करीब 4800 वीडियो ट्यूटोरियल अपलोड कर चुके हैं। यूट्यूब पर खान एकेडमी चैनल पर उनके 16 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियोज को 355 मिलियन बार देखा जा चुका है। 
 
व्हाइट हाउस ने बताया कि PAGE के सदस्य और पॉलिसी मेकर्स एक साथ बैठकर चर्चा करते हैं कि कैसे इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए माहौल बनाया जा सके।

No comments:

Post a Comment