कई बार नए साल को वैलकम करते वक्त कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो इन सपनों, उम्मीदों और वादों पर भारी पड़ जाती हैं। इन गलतियों का कारण अति उत्साहित होकर सेलिब्रेशन में डूब जाना होता है।
इससे हम कई बार ज्यादा ड्रिंक कर खुद पर कंट्रोल खो देते हैं, जोश में अनसेफ होकर हाई स्पीड में गाड़ियां चलाते हैं, दोस्तों या अन्य लोगों से कुछ ऐसा कह देते हैं जो झगड़े की वजह बनता है। हम यहां बीते वर्षो के दो ऐसे हादसे बता रहे हैं जिनकी वजह से इनके परिवार के लिए नया साल अब खुशियां नहीं दर्द और टीस लेकर आता है।
केस 1 : दो साल पहले 31 दिसंबर की रात जहांगीराबाद निवासी आकाश (बदला हुआ नाम) ओवर ड्रिंक किए हुए था। बगैर हैलमेट बाइक ड्राइव कर रहा था। सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
केस 2 : 1 जनवरी, 2010 की रात पार्टी करके घर जा रहे दो युवकों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रायसेन रोड और भेल में हुई दुर्घटना में विकास (परिवर्तित नाम) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि प्रवीण ने (बदला नाम) अस्पताल में दम तोड़ा।
सेफ्टी के लिए ये करें
1 . ओवर ड्रिंक नहीं करेंगे।
2 . अपने रिश्तेदारों या दोस्तों से कुछ ऐसा नहीं कहेंगे जो झगड़े का कारण बने।
3 . सेफ ड्राइविंग करेंगे। ड्राइविंग के लिए किसी के उकसाने पर ध्यान न देते हुए खुद पर नियंत्रण रखेंगे।
4 . ट्रैफिक रूल्स को पूरी तरह से फॉलो करेंगे। 31 दिसंबर की रात को बाइक ड्राइव करते वक्त दोनों राइडर हैलमेट पहनेंगे। ट्रिपलिंग नहीं करेंगे।
5 . पिकनिक स्पॉट पर पानी के स्थानों पर सावधानी रखेंगे।
३१स्ञ्ज नाइट को ऐसे बनाएं मैमोरेबल
1 . न्यू ईयर सेलिब्रेशन वो है जब आप एक दोस्त बनाकर घर लौटें।
2 . 31 दिसंबर को अपने रेजोल्यूशन का पहला सक्सेसफुल डे बनाने के लिए वो काम करें जो आपने 1 जनवरी 2012 से करना तय किए हैं।
3 . अपने दोस्तों के साथ सेफ सेलिब्रेशन के लिए गाइडलाइन अभी से तय करें और पालन करें।
आपकी सेफ्टी सबसे जरूरी
परिवार का सदस्य हो साथ
नया साल अपनी फैमिली के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ मनाएं। ड्रिंक करके ड्राइव न करें। पार्टी करने जाएं तो घर का कोई बड़ा या समझदार व्यक्ति यूथ के साथ हो जो उन्हें घर तक वापस लेकर आए। नए साल उम्मीदों के साथ आता है। हैप्पी न्यू ईयर।
- मोहनीष मिश्रा, आईपीएल प्लेयर
रेजोल्यूशन पूरा भी करें
नए साल का स्वागत करना सबका कर्तव्य है। करना भी चाहिए.. सभी करते भी हैं। हम रेजोल्यूशन लें ही नहीं, बल्कि उसे पूरा भी करें। जहां तक संभव हो परिवार के साथ इस खास मौके को उत्साह के साथ सेफली एंजॉय करें। नए साल की शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment