देखकर चकित रह जायेंगे आप, ये शरीर है मानचित्रों की किताब!
जयपुर.कहते हैं किसी भी काम को करने की कोई उम्र नहीं होती, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है 70 वर्षीय गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी गिनीज ऋषी ने। गिनीज ऋषी ने अपने शरीर पर अब तक 316 देशों के झंडे और 185 देशों के मानचित्र बनाकर साबित कर दिया है कि वे इस उम्र में भी किसी से कम नहीं हैं। हाल ही रिनैक्स टैटू स्टूडियो में आए ऋषी ने बताया कि जनवरी महीने में इटली में एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा हूं। इसमें 26 टैटू आर्टिस्ट एक साथ मेरे शरीर पर टैटू बनाएंगे। इसमें एक जयपुर के अर्जुन मल्होत्रा भी हैं।
वे कहते हैं कि अलग हट के करने के जुनून में 500 टैटू अपने शरीर पर बनवाए हैं। इस उम्र में टैटू बनवाने में दर्द जरूर
No comments:
Post a Comment