लुधियाना. अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर रहीं आशा वर्करों पर पुलिस बल प्रयोग करने गई थी। गुस्से में आकर वर्करों ने उनकी लाठियां ही छीन ली।
बाद में भारी पुलिस फोर्स को बुला लिया गया। अंत में सेहत विभाग के चीफ सेक्रेटरी ने आशा वर्करों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर सोमवार को चंडीगढ़ में बैठक की जाएगी। उसके बाद धरना उठा लिया गया।
राज्य भर से चतर सिंह पार्क पहुंचीं आशा वर्करों की योजना स्वास्थ्य मंत्री सतपाल गोसाईं की कोठी का घेराव करने की थी। मगर वहां पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। दोपहर एक बजे आशा वर्कर बस से सिविल अस्पताल पहुंच गईं। जहां पार्क में धरना देकर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। जब वे गोसाईं की कोठी की तरफ बढ़ने लगीं तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
पुलिस ने महिलाओं को पीछे धकेलने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी भड़क गईं। उन्होंने पुलिस कर्मियों की लाठियां छीन लीं। एडीसीपी-1 मंजीत सिंह ढेसी ने पहुंच कर उन्हें शांत करवाया तथा चीफ सेक्रेटरी से उनकी बात कराई। उसके बाद महिलाओं ने पुलिस की लाठियां लौटाईं।
No comments:
Post a Comment