Thursday, 15 December 2011

रेलवे ने इस मोर्चे पर खाई जबर्दस्त मात


नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने सभी को निराश कर दिया है। रेल बजट में रेल मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के कार्यान्वयन में रेलवे को एक मोर्चे पर जबर्दस्त मात मिली है।



2011-12 के रेल बजट में कुल 131 नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी। इसमें से सिर्फ आधी यानी 68 ट्रेनें ही चल पाईं और 63 अभी चलने की प्रक्रिया में हैं। अमूमन रेल मंत्री द्वारा घोषित ट्रेनें उसी वित्त वर्ष में चलती हैं लेकिन इस बार काफी बड़ी संख्या में ट्रेनें नहीं चल पाईं हैं।



रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने लोक सभा में एक लिखित सवाल के जवाब में यह बताया। उन्होंने कहा कि इसकी वज़ह रेल कोचों का अभाव, इन्फ्रास्ट्क्चर संबंधी कार्यों का पूरा न होना रहीं। अभी इन पर काम चल रहा है और पूरा होने के बाद ये ट्रेनें चल पाएंगी।

No comments:

Post a Comment