ये हुई मुख्यमंत्री और डीएमआरसी के डायरेक्टर मंगू सिंह के बीच बातचीत-
सीएम- मंगू सिंह जी बताएं, भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन कितनी उपयोगी है?
एमडी- यस सर, दोनों शहर मेट्रो के लिए फिट हैं। इसकी संभावनाएं फिजिबिलिटी सर्वे में ही दिख गईं थी। प्रोजेक्टों की डीपीआर बनाएंगे तो स्पष्ट स्थिति सामने आ जाएगी।
सीएम- कितना खर्च आएगा?
एमडी- भोपाल में करीब 8 हजार करोड़ और इंदौर में 8 हजार 500 करोड़ खर्च होंगे।
सीएम- दोनों शहरों में कितने-कितने कॉरिडोर बनेंगे?
एमडी- तीन-तीन कॉरिडोर उपयुक्त रहेंगे।
सीएम- बनने में कितने साल लगेंगे?
एमडी- 2016 तक एक कॉरिडोर का काम पूरा हो सकता है।
सीएम- फायनेंशियल मॉडल क्या हैं?
एमडी- तीन मॉडल हैं। हम तीनों के प्रपोजल तैयार करेंगे। फस्र्ट - डीएमआरसी मॉडल, सेंकेंड- बीओटी और थर्ड - पीपीपी।
No comments:
Post a Comment