Monday 4 November 2013

बेंगलुरू में 1.14 करोड़ रुपये जब्त, आतंकवाद से जुड़े तार

Image Loadingराष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यहां के एक व्यवसायी के पास से 1.14 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। बताया जाता कि यह राशि मणिपुर के दो विद्रोही गुटों की थी।
जांच एजेंसी ने कहा कि व्यवसायी ने दो संगठनों से राशि लेने की बात स्वीकार की है। व्यवसायी ने पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी के स्वयंभू महासचिव एन. शांति मीति और मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन युनाइटेड पीपुल्स पार्टी आफ कांग्लेपाक से राशि ली थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मीति को आतंक से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने व्यवसायी नाम जाहिर करने से इस बिना पर इंकार कर दिया कि जांच अभी जारी है। अधिकारी ने कहा कि जब्त धन भारतीय स्टेट बैंक के एक शाखा में व्यवसायी के खाते में जमा की गई थी। जांच में यह बात सामने आई है कि आतंवादियों द्वारा बड़ी मात्रा में काला धन बेंगलुरू के रियल एस्टेट में लगाई जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने व्

No comments:

Post a Comment