Tuesday 5 November 2013

भारत और पाक से विचार-विमर्श कर रहा है अमेरिका

Image Loadingअमेरिका विखंडनीय पदार्थ कटौती संधि एफएमसीटी पर बातचीत शुरू करने का तरीका तलाशने को लेकर भारत और पाकिस्तान समेत मुख्य परमाणु शक्तियों से विचार-विमर्श कर रहा है।
एफएमसीटी एक प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय संधि है जिसके तहत परमाणु हथियारों और अन्य विस्फोटक यंत्रों के लिए विखंडनीय पदार्थों के और अधिक उत्पादन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। पाकिस्तान एकमात्र देश है जो बार बार एफएमसीटी पर बातचीत शुरू करने के मार्ग में बाधा उत्पन्न कर रहा है। इससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय निराश है। शस्त्र नियंत्रण, सत्यापन एवं अनुपालन ब्यूरो के लिए उपसहायक विदेश मंत्री फ्रैंक ए रोज ने कहा कि अमेरिका एफएमसीटी पर बातचीत आरंभ करने के तरीके की तलाश के लिए चीन, फ्रांस और इंग्लैंड के अलावा भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों से विचार-विमर्श कर रहा है। उन्होंने कहा कि एफएमसीटी पर बहुपक्षीय बातचीत शुरू करना अमेरिका और कई अन्य देशों की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जिनीवा में होने वाले निशस्त्रीकरण सम्मेलन में इस तरह की बातचीत शुरू करने की कोशिश कर रहा है। रोज ने कहा कि ज्यादातर देश एफएमसीटी पर वार्ता तत्काल शुरू करने का समर्थन कर रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बर्लिन में सभी देशों से संधि पर बातचीत शुरू करने का आह्वान किया था।

No comments:

Post a Comment