Thursday 14 November 2013

चित्रात्मक उपन्यास गांधी: माई लाइफ इस माई मैसेज का विमोचन

Image Loading
बच्चों एवं युवाओं में सत्य, अहिंसा, ईमानदारी जैसे मानवीय मूल्यों की स्थापना के उद्देश्य से मीडिया कंपनी कैंपफायर ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित चित्रात्मक उपन्यास गां धी-माई लाइफ इज माई मैसेज का विमोचन किया। यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित की गयी है।
बाल दिवस के अवसर पर प्रकाशित होने वाली इस पुस्तक को विशेष रूप से बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। महात्मा गांधी के पड़पोते प्रोफेसर राजमोहन गांधी ने पुस्तक का लोकार्पण करने के बाद कहा कि बच्चों एवं युवाओं को महात्मा के आदर्शों को समझाने के लिए यह पुस्तक बहुत उपयोगी साबित होगी। पुस्तक के लेखक जॉसन क्विन ने कहा कि मुझे इस पुस्तक को तैयार करने में बहुत मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने राजमोहन गांधी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनकी पुस्तक मोहनदास : ए ट्रू स्टोरी ऑफ ए मैन, हिज पीपुल एंड एन एम्पायर ने मुझे इस पुस्तक को लिखने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment