बाड़मेर. राजस्थान के थार रेगिस्तान में देश का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास ‘सुदर्शनशक्ति’ चल रहा है। टैंकों की गर्जना से थार थर्रा रहा है। राष्ट्रपति और देश की सेनाओं की सुप्रीम कमांडर प्रतिभा पाटिल भी सोमवार को इस युद्धाभ्यास के मैदान में गईं और सेना की शक्ति का जायजा लिया।
यह युद्धाभ्यास बाड़मेर से ४० किमी दूर बागुंडी गांव के रेत के टीलों पर 175 वर्ग किमी एरिया में चल रहा है। युद्धाभ्यास को 45 दिन हो गए हैं, हालांकि सेना ने इसके आरंभ व समापन की तिथि नहीं बताई है।
300 स्वदेश निर्मित अर्जुन व टी 90 टैंक, 120 बोफोर्स व अन्य तोपें, 25 माइटी अकबर, ध्रुव चेतक हेलिकॉप्टर इस युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। विभिन्न रेजीमेंट व बटालियन के 60 हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। एयरफोर्स के सैनिक भी शामिल।
यह युद्धाभ्यास बाड़मेर से ४० किमी दूर बागुंडी गांव के रेत के टीलों पर 175 वर्ग किमी एरिया में चल रहा है। युद्धाभ्यास को 45 दिन हो गए हैं, हालांकि सेना ने इसके आरंभ व समापन की तिथि नहीं बताई है।
300 स्वदेश निर्मित अर्जुन व टी 90 टैंक, 120 बोफोर्स व अन्य तोपें, 25 माइटी अकबर, ध्रुव चेतक हेलिकॉप्टर इस युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। विभिन्न रेजीमेंट व बटालियन के 60 हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। एयरफोर्स के सैनिक भी शामिल।
टैंकों की गर्जना से थर्रा उठा थार का रेगिस्तान।
कुछ सैनिकों ने ऐसी वर्दी पहन रखी थी, जिससे लग रहा था कि वे किसी दूसरे ग्रह के खूंखार प्राणी हों।
सेना के आला अधिकारियों के साथ युद्धाभ्यास का नजारा लेतीं राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल।
300 स्वदेश निर्मित अर्जुन व टी 90 टैंक, 120 बोफोर्स व अन्य तोपें, 25 माइटी अकबर, ध्रुव चेतक हेलिकॉप्टर इस युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं।
विभिन्न रेजीमेंट व बटालियन के 60 हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। एयरफोर्स के सैनिक भी शामिल।
युद्धाभ्यास बाड़मेर से ४० किमी दूर बागुंडी गांव के रेत के टीलों पर 175 वर्ग किमी एरिया में चल रहा है।
No comments:
Post a Comment