मुंबई। इस फिल्मी फ्राइडे रिलीज हुई डेविड धवन की फिल्म ‘मैं
तेरा हीरो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। डेविड धवन के निर्देशन
में बनी इस फिल्म में वरुण धव
न, इलियाना डिक्रूज और नरगिस फखरी लीड रोल
में हैं।
‘मैं तेरा हीरो’ भारत में वीकेंड के कलेक्शन के मामले में पिछली रिलीज फिल्मों ‘रागिनी MMS-2’ और ‘क्वीन’ से भी आगे है। बॉलीवुड की पिछली रिलीज ये दोनों ही फिल्में बीते कुछ सप्ताह से टिकट विंडो पर लीड कर रही थीं।
वरुण, इलियाना और नरगिस स्टारर इस फिल्म ने वीकेंड में अच्छी कमाई तो जरूर की है, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म के कलेक्शन को औसत ही बताया जा रहा है। ‘मैं तेरा हीरो’ को रिलीज के दिन 35%-45% ही दर्शक मिले। इसके बाद अगले दो दिन फिल्म के दर्शकों में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसकी वजह फिल्म की माउथ पब्लिसिटी माना जा रहा है।
‘मैं तेरा हीरो’ की पहले वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने वीकेंड में कुछ इस तरह से कमाई की है-
* शुक्रवार- 6.60 करोड़ रुपए
* शनिवार- 8.07 करोड़ रुपए
* रविवार- 9.75 करोड़ रुपए
इस तरह फिल्म ने वीकेंड में कुल 24.42 करोड़ रुपए की कमाई की है।
‘मैं तेरा हीरो’ भारत में वीकेंड के कलेक्शन के मामले में पिछली रिलीज फिल्मों ‘रागिनी MMS-2’ और ‘क्वीन’ से भी आगे है। बॉलीवुड की पिछली रिलीज ये दोनों ही फिल्में बीते कुछ सप्ताह से टिकट विंडो पर लीड कर रही थीं।
वरुण, इलियाना और नरगिस स्टारर इस फिल्म ने वीकेंड में अच्छी कमाई तो जरूर की है, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म के कलेक्शन को औसत ही बताया जा रहा है। ‘मैं तेरा हीरो’ को रिलीज के दिन 35%-45% ही दर्शक मिले। इसके बाद अगले दो दिन फिल्म के दर्शकों में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसकी वजह फिल्म की माउथ पब्लिसिटी माना जा रहा है।
‘मैं तेरा हीरो’ की पहले वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने वीकेंड में कुछ इस तरह से कमाई की है-
* शुक्रवार- 6.60 करोड़ रुपए
* शनिवार- 8.07 करोड़ रुपए
* रविवार- 9.75 करोड़ रुपए
इस तरह फिल्म ने वीकेंड में कुल 24.42 करोड़ रुपए की कमाई की है।
No comments:
Post a Comment