रियो डी जेनेरियो
महान फुटबॉलर पेले के प्रशंसकों को खुश करने वाली खबर है। अगर वे अपने हीरो की यादों को सहेज कर रखना चाहते हैं तो उनके पास इस शानदार फुटबॉलर के बालों के अंश से बनाए गए खास डायमंड को खरीदने का मौका है। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर पेले ने मंगलवार को इन अनोखे हीरों का अनावरण किया। इसमें उनके बालों का इस्तेमाल किया गया है। ब्राजील में ही इस बार का फीफा वर्ल्ड कप होने वाला है। इससे दो महीने पहले फुटबॉल के लाइफ टाइम सुपर खिलाड़ी को इस यादगार स्मृति से नवाजा गया।
लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इन हीरों की संख्या सीमित होगी। 1,288 हीरे हैं और हर हीरा इस चैम्पियन खिलाड़ी के गोल के लिए है। हर हीरे की कीमत 7,500 डॉलर के करीब होगी और यह सोने के बॉक्स में होगा। इसमें पेले को पिच पर गोल करते हुए बनाया गया है। ये हीरे हाई प्रेशर और हाई टेंपरेचर में बनाए गए हैं। इस प्रकिया में पेले के बॉल का स्ट्रैंड जलाया गया।
73 साल के पेले से जब 'बैलन डॉर' विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, फुटबॉल को देखते हुए मेस्सी संपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह गोल करने का मौका बनाते हैं और गोल करते हैं। उन्होंने ब्राजील के सबसे ज्यादा गोल करने वाले तीन खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा, क्रिस्टियानो हमारे खिलाड़ी दिवंगत वावा और हमारे रोनाल्डो की तरह हैं। वह डाडा माराविल्हा हैं।
महान फुटबॉलर पेले के प्रशंसकों को खुश करने वाली खबर है। अगर वे अपने हीरो की यादों को सहेज कर रखना चाहते हैं तो उनके पास इस शानदार फुटबॉलर के बालों के अंश से बनाए गए खास डायमंड को खरीदने का मौका है। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर पेले ने मंगलवार को इन अनोखे हीरों का अनावरण किया। इसमें उनके बालों का इस्तेमाल किया गया है। ब्राजील में ही इस बार का फीफा वर्ल्ड कप होने वाला है। इससे दो महीने पहले फुटबॉल के लाइफ टाइम सुपर खिलाड़ी को इस यादगार स्मृति से नवाजा गया।
लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इन हीरों की संख्या सीमित होगी। 1,288 हीरे हैं और हर हीरा इस चैम्पियन खिलाड़ी के गोल के लिए है। हर हीरे की कीमत 7,500 डॉलर के करीब होगी और यह सोने के बॉक्स में होगा। इसमें पेले को पिच पर गोल करते हुए बनाया गया है। ये हीरे हाई प्रेशर और हाई टेंपरेचर में बनाए गए हैं। इस प्रकिया में पेले के बॉल का स्ट्रैंड जलाया गया।
73 साल के पेले से जब 'बैलन डॉर' विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, फुटबॉल को देखते हुए मेस्सी संपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह गोल करने का मौका बनाते हैं और गोल करते हैं। उन्होंने ब्राजील के सबसे ज्यादा गोल करने वाले तीन खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा, क्रिस्टियानो हमारे खिलाड़ी दिवंगत वावा और हमारे रोनाल्डो की तरह हैं। वह डाडा माराविल्हा हैं।
No comments:
Post a Comment