Friday 16 December 2011

1971 भारत और पाकिस्तान युद्ध - जानिए हर बात


बांग्लादेश को पाकिस्तान सेना की प्रताड़ना से मुक्ति 16 दिसंबर 1971 को मिली थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को परास्त कर बांग्लादेश को आजादी दिलवायी थी।

इस युद्ध के कुछ प्रमुख तथ्य इस प्रकार से थे...

# बांग्लादेश लिब्रेशन वॉर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच युद्ध था।

# यह जंग 26 मार्च 1971 को शुरू हुई थी और 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान सेना के समर्पण के साथ खत्म हुई थी।

# इस युद्ध में बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत शामिल थे।

# यह जंग बांग्लादेश में लड़ी गई थी।

# पाकिस्तान ने पूर्वी पाक में बंगालियों के विद्रोह को कुचलने के लिए बर्बरता का रास्ता अपनाया था। पाकिस्तान के अत्याचार को रोकने के लिए भारत ने बांग्लादेश की मदद की थी।

# 25 मार्च 1971 को पाकिस्तान के जनरल टिक्का खान ने बंगालियों को दबाने के लिए ऑपरेशन सर्चलाइट शुरू किया था। इसके तहत हजारों बंगालियों को योजनाबद्ध तरीके से मार दिया गया था।

# 3 दिसंबर 1971 को युद्ध में पाकिस्तान की मदद के लिए अमेरिका और भारत की मदद के लिए सोवियत सेनाएं हिंद महासागर के रास्ते आ गईं।

No comments:

Post a Comment