Saturday 17 December 2011

फ्री में कीजिये मास्टर एजुकेशन और लीजिये साथ में नौकरी भी!


.घटते एजुकेशन लेवल से चिंतित देश की ख्यातनाम कंपनियों ने इंजीनियरिंग व एकेडमी कॉलेज स्टूडेंट्स का रिक्रूटमेंट कर देश के नामी इंस्टीट्यूट में मास्टर एजुकेशन (एमएस) कराकर अपने यहीं नौकरी दिलाने का निर्णय लिया है। रिक्रूटमेंट स्टूडेंट्स की मास्टर एजुकेशन का खर्च भी ये कंपनियां ही वहन करेंगी।

इन कंपनियों में आईटी सर्विस में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी विप्रो के अलावा एलएनटी कोर, सेप लैब आदि शामिल हैं। घटते एजुकेशन लेवल से कंपनियों ने क्वालिटी एंप्लाइज नहीं मिलने से यह कदम उठाया है। यह पहला मौका है जब इन कंपनियों ने स्टूडेंट्स को भी मौका दिया है।

कंपनियां इन स्टूडेंट्स की क्वालिटी बढ़ाने के लिए ख्यातनाम इंस्टीट्यूट से मास्टर एजुकेशन कराएगी।

"घटते एजुकेशन लेवल के कारण इन कंपनियों को यह निर्णय लेना पड़ा। हालांकि यह एकेडमी व इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए स्वर्णिम अवसर है। एलएनटी कोर में टेक्सटाइल कॉलेज स्टूडेंट्स को एप्लाई करने के लिए कहा है। स्टूडेंट्स इन कंपनियों की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।"

No comments:

Post a Comment