Wednesday 23 October 2013

रांची वनडे : ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

Image Loading
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में चार विकेट के नुकसा न पर  113 रन बना लिए हैं।  फिलहाल कप्तान जॉर्ज बेली दो चौकों और एक छक्का की मदद से 42 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि ग्लेन मैक्सवेल दो चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। पहले विकेट एरन फिंच का गिरा। फिंच 5 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिलिप ह्यूज एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर धौनी को कैच थमा बैठे। शेन वॉटसन तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाकर मोहम्मद शमी के गेंद पर बोल्ड हो गए। एडम वोजेस एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर गेंदबाज आर.अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। भारत की तरफ से गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 3 अहम विकेट झटके जबकि आर.अश्विन ने एक विकेट लिया। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने झारखंड क्रिकेट संघ मैदान पर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सात मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है। भारत ने जयपुर में जीत हासिल की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पुणे और मोहाली मैच जीते थे। भारत आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है। उसे अपना स्थान बनाए रखना है तो उसे कम से कम दो मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया अगर 6-1 से यह सीरीज जीतने में सफल रहा तो वह पहले क्रम पर आ जाएगा। टीमें : भारत : महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, विनय कुमार, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकत, अमित मिश्रा, युवराज सिंह। ऑस्ट्रेलिया : जॉर्ज बेली, नेथन कोल्टर नाइल, जेवियर डोर्थी, जेम्स फॉल्कनर, कैलम फर्ग्यूसन, एरन फिंच, ब्रैड हेडिन, मोएसिस हेनरिकेस, फिलिप ह्यूज, मिशेल जॉनसन, क्लिंट मैके, ग्लेन मैक्सवेल, एडम वोजेस, शेन वॉटसन।

No comments:

Post a Comment