Monday 14 October 2013

ओडिशा में भारी बारिश-बाढ़, सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए लोग

Image Loading
चक्रवाती तूफान फेलिन के कारण हुई भारी बारिश के बाद ओडिशा में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि लोगों के घरों में पानी घुस जाने की वजह से सरका र को उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने का बंदोबस्त करना पड़ रहा है।
ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण पात्रो ने आईएएनएस को बताया कि राहत एवं बचाव अधिकारियों को मयूरभंज एवं बालासोर जिलों में भेजा गया है, जहां बुध बलंगा और बैतरणी नदियों का पानी लोगों के घरों में घुस गया है और हजारों एकड़ भूमि में खड़ी धान की फसल जलमग्न हो चकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की दूसरी नदियों के जलस्तर में भी लगातार हो रही वृद्धि से अन्य जिलों में भी बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। मयूरभंज जिलाधिकारी पाटिल राजेश प्रवाकर ने बताया, ''लगभग आधा शहर बाढ़ में डूब चुका है। 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।'' राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''हमने राहत एवं बचाव दलों को बाढ़ग्रस्त इलाकों में भेजा है।'' उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान में अब तक कुल 21 लोगों की जानें जा चुकी हैं। बंगाल की खाड़ी में उठे भयंकर चक्रवाती तूफान फेलिन ने शनिवार रात राज्य के गंजम जिले के गोपालपुर से टकराने के बाद कई तटीय जिलों में भारी तबाही मचाई। तूफान में सबसे ज्यादा तबाही गंजम, पुरी, खोरधा एवं गजपति जिलों में मची। तूफान में हालांकि राज्य को करोड़ों रुपयों (अनुमानित) का नुकसान पहुंचा है, लेकिन राहत की बात यह है कि 1999 में आए भयंकर समुद्री तूफान की तुलना में इस बार कम जानें गई हैं। 1999 में करीब 10 हजार लोगों ने तूफान में जान गंवाई थी।

No comments:

Post a Comment