Sunday 27 October 2013

मोदी की रैली से पहले सीरियल ब्लास्ट, पांच मरे

Image Loading प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली को संबोधित करने से कुछ ही मिनट पहले रैली स्थल के पास छह सीरियल बम विस्फोट हुए, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 66 लोग घायल हो गए।
हुंकार रैली स्थल से दो किलोमीटर दूर पटना रेलवे स्टेशन पर एक नवनिर्मित शौचालय में एक देशी बम फटा था। पटना मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज के उप अधीक्षक विमल करक के अनुसार, इस घटना में घायल होने से पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 66 घायलों का उपचार किया जा रहा है। दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने कहा कि गांधी मैदान के बाहरी हिस्से में कम क्षमता के पांच विस्फोट हुए। पुलिस ने कहा कि एक विस्फोट रैली स्थल के पश्चिमी हिस्से में एलिफिंस्टन सिनेमा हॉल के पास हुआ। वहीं, राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर नवनिर्मित शौचालय के दरवाजे के समीप हुए एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। रेल पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल से एक बैग से बरामद दो अन्य जिंदा बमों को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है और उक्त शौचालय को तत्काल बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शौचालय से बरामद एक बम को निष्क्रिय करते हुए एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। सूत्रों ने कहा कि केंद्र ने एनआईए के विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम भेजने का निर्णय किया है जो विस्फोट के बाद जांच में बिहार पुलिस की मदद करेगी। पटना के स्टेशन मास्टर राजू कुमार ने कहा कि भाजपा ने रैली के लिए 11 ट्रेनें बुक करायी थी जो विस्फोट से काफी पहले पहुंच चुकी थी। पटना शहर के पुलिस अधीक्षक जयकांत ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बहरहाल, भाजपा ने विस्फोट की जांच करने की मांग की है। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विस्फोट युवाओं को मोदी की रैली का हिस्सा बनने से नहीं रोक सकता। लोगों में गुस्सा है और वे कांग्रेस एवं उसके साथ खड़ा होने वाले अन्य दलों से मुक्ति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जांच करके यह पता लगाया जाना चाहिए कि इसके पीछे कौन है।

No comments:

Post a Comment