
सौरभ ने उसे चलाने गाड़ी दे दी और खुद पीछे बैठ गया। करीबन 2 कि.मी. आगे राखी गांव के पास पेशाब करने के बहाने रुका और सौरभ के नीचे उतरते ही वह युवक बाइक स्पीड से दौड़ा दी। उसका अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस चौकी देवकर में करा दी गई है। चौकी प्रभारी के.सी. दास ने तत्काल वायरलेस के जरिये चौकी व थानों पर सूचित कर दिया है। फरार अज्ञात युवक 24- 25 वर्ष के आसपास का है। उसने अपने आप को जामुल भिलाई का रहने वाला व शिक्षकर्मी वर्ग 03 बताया था।
No comments:
Post a Comment