Saturday 8 February 2014

भारत जीत से अभी भी 320 रन दूर

आकलैंड। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के नाटकीय पतन के बाद भारत को पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत के लिए 407 रन का लक्ष्य मिला और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत जीत से 320 रन दूर रह गया है। अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 130 रन से आगे खेलते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 202 रन पर आउट हो गई जिससे न्यूजीलैंड को 301 रन की बढ़त मिली। रात के नाबाद बल्लेबाज रोहित शर्मा (72) और अजिंक्य रहाणे (26) बड़ी पारियां नहीं खेल सके। न्यूजीलैंड ने फालोआॅन नहीं दिया लेकिन दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने की उसकी उम्मीदों पर भारतीय गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। भारत ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 41. 2 ओवर में 105 रन पर समेट दिया। खेल के तीसरे दिन शनिवार को कुल सत्रह विकेट गिरे। न्यूजीलैंड के लिए रोस टेलर ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ तीन कीवी बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 38 रन देकर तीन और ईशांत शर्मा ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जहीर खान को दो विकेट मिले। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने एक विकेट पर 87 रन बना लिए थे। अभी भी भारत को जीत के लिए 320 रन बनाने हैं जबकि पूरे दो दिन का खेल शेष है और उसके पास नौ विकेट भी हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 49 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत यदि जीत जाता है तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह दूसरी सबसे बड़ी जीत होगी। वेस्टइंडीज के नाम लक्ष्य का पीछा करके सबसे बड़ी जीत दर्ज है जब मई 2003 में सेंट जोंस में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने रिकार्ड 418 रन के लक्ष्य का पीछा किया था। अब तक सिर्फ तीन बार 400 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया जा सका है। भारत ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 406 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की थी। आस्ट्रेलिया ने 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन का लक्ष्य हासिल किया था। भारत ने सुबह के सत्र में चार विकेट जल्दी ले लिए और न्यूजीलैंड इस दबाव से निकल ही नहीं सका। शमी ने इसकी शुरूआत की जिसने पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर हामिश रदरफोर्ड को पगबाधा आउट किया। दो ओवर बाद उसने पीटर फुल्टन को कवर पर रविंद्र जडेजा के हाथों लपकवाया। जडेजा ने छठे ओवर में जहीर की गेंद पर केन विलियमसन का कैच लपका। उन्होंने मुस्तैदी से क्षेत्ररक्षण करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (01) को रन आउट किया। लंच के समय न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 15 रन था। इसके बाद टेलर और कोरे एंडरसन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन शमी ने इसे नाकाम कर दिया। उसने खेल शुरू होने के बाद छठे ओवर में एंडरसन (02) को बोल्ड किया। न्यूजीलैंड का स्कोर इस समय पांच विकेट पर 25 रन था और सारा दबाव टेलर पर आन पड़ा था। बीजे वाटलिंग ने उनका साथ निभाने की कोशिश की और छठे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। ऐसे में जब दोनों क्रीज पर जमते नजर आ रहे थे , टेलर ने जहीर की गेंद पर खराब शाट खेला और गली में अजिंक्य रहाणे द्वारा लपके गए। बीच के ओवरों में रन काफी धीमी गति से बने और बल्लेबाज विकेट बचाने का ध्एय लेकर खेलते दिखे। ईशांत और जडेजा को इस बीच सफलता नहीं मिलती देख कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंद फिर शमी को सौंपी। दूसरे छोर से हालांकि जडेजा ने ही कामयाबी दिलाते हुए टिम साउदी को पवेलियन भेजा। वाटलिंग 11 रन पर नाबाद रहे। इससे पहले खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन खेल जल्दी समाप्त होने के बाद तीसरे दिन आधा घंटा जल्दी शुरू किया गया। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे। सुबह छठे ओवर में हालांकि रहाणे अपना विकेट गंवा बैठे जिसके बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया। टिम साउदी की गेंद पर उन्होंने पहली स्लिप में कैच थमाया। अगले ओवर में रोहित ने भी खराब शॉट खेला और बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान धोनी (10) को चार के स्कोर पर स्लिप में जीवनदान मिला। वह हालांकि इसका फायदा नहीं उठा सके और नील वेगनेर की गेंद पर विकेट के पीछे बीजे वाटलिंग को कैच देकर लौटे। वेगनेर ने इसके बाद बाकी पुछल्ले बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेज दिया।
न्यूजीलैंड पहली पारी : 503
भारत पहली पारी : रन गेंद 4 6
शिखर धवन का विलियमसन बो बोल्ट 00 03 0 0
मुरली विजय बो वेगनेर 26 60 5 0
चेतेश्वर पुजारा का वाटलिंग बो बोल्ट 01 03 0 0
विराट कोहली का फुल्टन बो साउदी 04 13 1 0
रोहित शर्मा बो बोल्ट 72 120 8 1
अजिंंक्य रहाणे का फुल्टन बो साउदी 26 70 2 0
एमएस धोनी का वाटलिंग बो वेगनेर 10 28 1 0
रविंद्र जडेजा नाबाद 30 44 2 1
जहीर खान का वाटलिंग बो वेगनेर 14 16 3 0
ईशांत शर्मा का बोल्ट बो साउदी 00 03 0 0
मोहम्मद शमी का फुल्टन बो वेगनेर 02 03 0 0
अतिरिक्त : 17, कुल योग : 60 ओवर में 202 रन।
विकेट पतन : 1-1, 2-3, 3-10, 4-51, 5-138, 6-138, 7-167, 8-188, 9-189
गेंदबाजी : बोल्ट 17-2-38-3, साउदी 19-6-38-3, एंडरसन 5-0-29-0, वेगनेर 11-0-64-4, सोढ़ी 6-0-13-0, विलियम्सन 2-0-9-0
न्यूजीलैंड दूसरी पारी : रन गेंद 4 6
पी फुल्टन का जडेजा बो शमी 05 11 0 0
एच रदरफोर्ड पगबाधा बो शमी 00 01 0 0
के विलियमसन का जडेजा बो जहीर 03 17 0 0
आर टेलर का रहाणे बो जहीर 41 73 4 1
बी मैकुलम रन आउट 01 02 0 0
सी एंडरसन बो शमी 02 19 0 0
बी वाटलिंग बो ईशांत 11 72 0 0
टी साउदी का पुजारा बो जडेजा 14 15 0 1
आई सोढ़ी का रोहित बो ईशांत 00 05 0 0
एन वेगनेर का जडेजा बो ईशांत 14 21 2 0
टी बोल्ट नाबाद 07 13 1 0
अतिरिक्त : 07, कुल योग : 41.2 ओवर में 105 रन।
विकेट पतन : 1-1, 2-9, 3-11, 4-15, 5-25, 6-63, 7-78, 8-78, 9-80  गेंदबाजी : शमी 12-1-37-3, जहीर 9-2-23-2, ईशांत 10.2-3-28-3, जडेजा 9-4-10-1, रोहित 1-0-3-0
भारत दूसरी पारी : रन गेंद 4 6
मुरली विजय का वाटलिंग बो साउदी 13 21 2 0
शिखर धवन नाबाद 49 70 5 0
चेतेश्वर पुजारा नाबाद 22 61 1 1
अतिरिक्त : 03, कुल योग : 25 ओवर में एक विकेट पर 87 रन।
विकेट पतन : 1-36
गेंदबाजी : बोल्ट 6-0-28-0, साउदी 5-0-18-1, वेगनेर 6-2-11-0
एंडरसन 3-0-8-0, सोढ़ी 4-1-17-0, विलियम्सन 1-0-5-0

No comments:

Post a Comment