Saturday 8 February 2014

स्पेक्ट्रम नीलामी में पांचवें दिन 54600 करोड़ की बोली मिली


नई दिल्ली दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के पांचवें दिन शुक्रवार को 35 दौर की बोली पूरी होने तक सरकार को 54,600 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। दिल्ली के लिये दोनों बैंड यानी 900 मेगाहट्र्ज व 1800 मेगाहट्र्ज में दूरसंचार कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
दूरसंचार सचिव एम एफ फारूकी ने कहा कि 35 दौर की नीलामी के बाद कुल 54,600 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि 8 सेवा क्षेत्रों में गतिविधियां चल रही हैं। नीलामी शनिवार सुबह फिर शुरू होगी। चौथे दिन की नीलामी समाप्त होने तक दूरसंचार कंपनियों ने संयुक्त रूप से 52,689 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।
दिल्ली में 900 मेगाहट्र्ज के प्रीमियम स्पेक्ट्रम का दाम 90 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 684.68 करोड़ रुपये प्रति मेगाहट्र्ज पर पहुंच गया है, जबकि इसका आधार मूल्य 360 करोड़ रुपये था। मुंबई में 900 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम का दाम 71.67 प्रतिशत बढ़कर 563.09 करोड़ रुपये प्रति मेगाहट्र्ज व कोलकाता में 55.70 प्रतिशत बढ़कर 194.63 करोड़ रुपये प्रति मेगाहट्र्ज पर पहुंच गया है।

नवंबर 2012 में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी सिर्फ दो दिन चली थी, जबकि पिछले साल मार्च में हुई नीलामी तो एक दिन में ही समाप्त हो गई थी। नवंबर 2012 में 28,000 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की पेशकश पर मात्र 9,407 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं। मार्च, 2013 में किसी भी जीएसएम आपरेटर ने नीलामी में भाग नहीं लिया था, जबकि सीडीएमए आपरेटर सिस्तेमा श्याम ने 21 सेवा क्षेत्रों में से 8 के लिए 3,600 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा था।

स्पेक्ट्रम की बिक्री के लिए कोई समय सीमा नहीं रखी गई है और नीलामी कितने दिन चलेगी यह कंपनियों के बीच होड़ पर निर्भर करेगा। कुल आठ कंपनियां भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर, रिलायंस जियो इन्फोकॉम, एयरसेल, टाटा टेलीसर्विसेज, टेलीविंग्स (यूनिनॉर) व रिलायंस कम्युनिकेशंस स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में हैं।

इस नीलामी में प्रत्येक दौर के बाद स्पेक्ट्रम का मूल्य मांग के हिसाब से एक से 10 प्रतिशत ऊंचा हो जाता है। सरकार ने 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 385 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की है। नीलामी 3 फरवरी से शुरू हुई है। सरकार 900 मेगाहट्र्ज बैंड में दिल्ली, मुंबई व कोलकाता के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी कर रही है।

No comments:

Post a Comment