Sunday 9 February 2014

टिकट कंफर्म होते ही अब आ जाएगा एसएमएस

Image Loadingप्रतिक्षासूचीरत यात्री जल्द ही अपनी टिकट की वर्तमान स्थिति की सूचना एसएमएस के जरिए प्राप्त कर सकेंगे। यात्रा से पूर्व यदि प्रति क्षासूची के यात्रियों का टिकट पक्का हो जाता है तो इसकी सूचना अब उन्हें एसएमएस के जरिए अपने आप ही मिल जाया करेगी।
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि टिकट आरक्षण के वक्त यात्री जो मोबाइल नंबर देंगे उस पर उन्हें उनकी प्रतिक्षासूची के बारे में जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाया करेगी। वर्तमान में 139 या इंटरनेट का प्रयोग कर यात्री अपनी प्रतिक्षासूची में टिकट की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हैं। अन्य लोगों को स्टेशन पहुंचने के बाद ही टिकट की स्थिति का पता चल पाता है। अधिकारी ने बताया कि एसएमएस आधारित सेवा चालू होते ही यात्रियों को अपने आप उनकी टिकट की स्थिति की सूचना मिल जाया करेगी। जिन यात्रियों का टिकट पक्का हो गया होगा उन्हीं यात्रियों के पास यह एसएमएस जाएगा। रेलवे की तकनीकी शाखा सीआरआईएस ने एसएमएस आधारित सेवा के लिए यह सॉफ्टवेयर बनाया है। आईआरसीटीसी ने पहले ही मोबाइल फोन पर टिकट आरक्षण की प्रणाली शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment