Tuesday 29 April 2014

फेडरल बैंक का मुनाफा 25% बढा

वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा 25 फीसदी बढ़कर 277.3 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा 222 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में फेडरल बैंक की ब्याज आय 30.2 फीसदी बढ़कर 625 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में फेडरल बैंक की ब्याज आय 480 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में फेडरल बैंक के नेट एनपीए 0.74 फीसदी हो गए हैं। वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में फेडरल बैंक के नेट एनपीए 0.86 फीसदी रहे थे। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में फेडरल बैंक के ग्रॉस एनपीए 2.46 फीसदी रहे थे। इससे पिछली तिमाही में फेडरल बैंक के ग्रॉस एनपीए 2.83 फीसदी रहे थे।

वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में फेडरल बैंक ने 55 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में फेडरल बैंक ने 93 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की थी।

वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में फेडरल बैंक का कैपिटल एडुकेसी रेश्यो (बेसल 3) 15.14 फीसदी हो गया है। इससे पिछली तिमाही में फेडरल बैंक का कैपिटल एडुकेसी रेश्यो 14.80 फीसदी रहा था।

No comments:

Post a Comment