Tuesday 29 April 2014

फिनलैंड की कंपनी नोकिया (Nokia) ने राजीव सूरी (Rajeev Suri) को कंपनी की कमान सौंपी है। नोकिया ने राजीव सूरी को नया अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। भारतीय मूल के राजीव सूरी 1 मई से स्टीफन एलॉप (Stephan Elop) की जगह पद्भार सँभालेंगे। 46 वर्षीय सूरी अक्टूबर 2009 से नोकिया साल्यूशंस एंड नेटवर्क्‍स (Nokia Solutions & Networks) का नेतृत्व कर रहे थे। राजीव सूरी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। सूरी नोकिया से 1995 में जुड़े और 2007 में एनएसएन के प्रमुख रहे। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2014)

फिनलैंड की कंपनी नोकिया (Nokia) ने राजीव सूरी (Rajeev Suri) को कंपनी की कमान सौंपी है।

नोकिया ने राजीव सूरी को नया अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। भारतीय मूल के राजीव सूरी 1 मई से स्टीफन एलॉप (Stephan Elop) की जगह पद्भार सँभालेंगे।
46 वर्षीय सूरी अक्टूबर 2009 से नोकिया साल्यूशंस एंड नेटवर्क्‍स (Nokia Solutions & Networks) का नेतृत्व कर रहे थे। 
राजीव सूरी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। सूरी नोकिया से 1995 में जुड़े और 2007 में एनएसएन के प्रमुख रहे। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2014)

No comments:

Post a Comment