छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं.
सरगुजा में हुई इस सड़क दुर्घटना में 17 लोग घायल
हुए हैं. उन्हें सरगुजा ज़िला मुख्यालय अंबिकापुर के सरकारी अस्पताल में
भर्ती कराया गया है.जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई है, उसे लुचकी घाट का इलाक़ा कहा जाता है. घाटियों के बीच से होकर जाने वाली इस सड़क पर कई मोड़ हैं.
दुर्घटना में घायल लोगों का कहना है कि पिकअप वाहन की रफ़्तार काफी तेज़ थी.
पेड़ से टक्कर

गाड़ी में सवार लोग विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
वाहन की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि पिकअप के सामने का हिस्सा टक्कर के बाद कई मीटर दूर जा कर गिरा.
पिकअप में सवार कई लोग इस दुर्घटना में घाट के निचले हिस्से में जा गिरे और वहीं उनकी मौत हो गई.
यूपी के सोनभद्र में रेल हादसा, दो की मौत
जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है, वह ज़िला मुख्यालय से लगी हुई है. इसलिए घायलों को तुरंत चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध हो गई.
No comments:
Post a Comment