Monday 30 September 2013

सब की मंशा, मोदी हों पीएम

clip
पटना सिटी: केंद्र में काबिज सरकार व समर्थन देनेवाली पार्टियों को मुंह तोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है. इसे जड़ से ही उखाड़ फेंकना होगा. देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. उनकी सभाओं में उमड़ती भीड़ को देख विरोधियों के मन में भय व्याप्त है. रविवार को पटना साहिब भाजपा व्यवसायी सम्मेलन में यह बात पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही. उन्होंने कहा कि पटना साहिब जनसंघ व भाजपा का गढ़ रहा है.

एनडीए का गंठबंधन टूटने के बाद दूसरी जगहों पर बिहार की चर्चा विकास के लिए नहीं, बल्कि सरकार की तानाशाही के लिए हो रही है. मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में संपन्न सम्मेलन के तहत पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने व्यापारियों की एकजुटता, हुंकार रैली व व्यापारी वर्ग की समस्याओं पर चर्चा की. सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि वाणिज्य कर अधिकारी सरकार के निर्देश पर सिटी के व्यापारियों को डरा रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने 27 अक्तूबर को होनेवाली हुकांर रैली में शामिल होने का आह्वान किया. सभा को विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू समेत अन्य ने संबोधित किया. वहीं, जदयू व राजद छोड़ कर भाजपा में शामिल लोगों का स्वागत किया.
ये थे मौजूद
सम्मेलन की अध्यक्षता देव किशन राठी, संचालन आलोक साह व संजीव कुमार यादव ने की. इस मौके पर पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल, संजीव चौरसिया, उप महापौर रूप नारायण मेहता, शिशिर कुमार, प्रदीप सिंह, अमित कानोडिया, ललित अग्रवाल, किरण शंकर, सुजीत कुमार, संजीव बिन्नी, विनय अग्रहरि पप्पू, मनोज केसरी, बबलू लोहानी, मनोज यादव, सरोज गुप्ता उर्फ राजू, मनोज गुप्ता, अवधेश सिन्हा, राजेश साह, प्रभाकर मिश्र, विश्वनाथ भगत, नारायण राठी, अजीत चंद्रवंशी, सुरेश रुंगटा, जीतेंद्र कुमार, पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा, विनय केसरी, अविनाश पटेल, नंदकिशोर मुन्ना, जगत किशोर प्रसाद समेत अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर सम्मेलन में व्यापारिक मंडी गुलजारबाग, मीना बाजार, महाराजगंज, मारूफगंज और मंसूरगंज समेत अन्य मंडियों से जुलूस की शक्ल में व्यापारियों का जत्था पहुंचा था.

No comments:

Post a Comment