नई दिल्ली। आखिरकार शाहरुख खान भी आमिर खान के बाद 200 करोड़ क्लब में
शामिल हो ही गए। उनकी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने रिलीज होने के 2 हफ्ते के
अंदर 200.35 करोड़ रुपए कमा लिए है। पूरी उम्मीद है कि आज चेन्नई एक्सप्रेस
थ्री इडियट्स का 202 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़कर बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बन
जाएगी।चेन्नई एक्सप्रेस का रिव्यू पढ़ें
चेन्नई एक्सप्रेस 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर 198 करोड़ कमाने वाली सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर को भी पीछे छोड़ दिया। मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इस बात की पुष्टि की कि चेन्नई एक्सप्रेस ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
कौन है 180 करोड़ क्लब का बादशाह?
शाहरुख खान भी चेन्नई एक्सप्रेस की जबरदस्त सफलता से बहुत खुश है और उन्होंने इसी सफलता का जश्न मनाने के लिए फिल्म की पूरी टीम के साथ मुंबई में शानदार पार्टी की। इस पार्टी में उन्होंने अपनी फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बुलाया। हालांकि फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण इस पार्टी से नदारद थीं।
No comments:
Post a Comment