![]() |
Ajlan shah cup |
उन्होंने कहा कि हॉकी इंडिया के हाई परफार्मेंस मैनेजर रोलेंट ओल्टमेंस और कोच टैरी वाल्श ने मिलकर यह फैसला किया है। हम विश्व कप से पहले यूरोप दौरे पर जायेंगे, ताकि ठंडे तापमान में अभ्यास कर सकें। इसी वजह से अजलन शाह कप नहीं खेलने का फैसला किया है। पुरुष हॉकी विश्व कप हालैंड के द हेग में 31 मई से 15 जून तक खेला जायेगा, जबकि अजलन शाह कप उससे ठीक पहले होगा। यहां चल रहे विश्व हॉकी लीग फाइनल्स में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर बत्रा ने कहा कि हॉकी इंडिया का लक्ष्य इस साल के आखिर तक टीम को शीर्ष आठ में देखना है।
No comments:
Post a Comment