Sunday 19 January 2014

तहलका मामला: आरोपपत्र दाखिल कर सकती है पुलिस

Image Loading
उम्मीद की जा रही है कि गोवा पुलिस महीने के अंत तक तहलका के संस्थापक संपाद क तरुण तेजपाल से कथित रूप से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले की अपनी जांच पूरी कर लेगी और मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी।
गोवा पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच करीब-करीब अंतिम चरण में है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम तेजपाल से जब्त गैजेटों की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। आरोपपत्र महीने के अंत तक दाखिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अपराध शाखा ने अपनी जांच के क्रम में मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे गैजेट जब्त किए थे। तेजपाल (50) को गोवा में 30 नवंबर में तब गिरफ्तार किया गया था, जब जिला एवं सत्र न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी। तहलका पत्रिका की एक पूर्व कनिष्ठ पत्रकार ने आरोप लगाया था कि तेजपाल ने पिछले साल गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट के अंदर उसका यौन उत्पीड़न किया था। जांच अधिकारी पहले ही पीड़िता के अलावा तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी और तेजपाल की बेटी के बयान दर्ज कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment