Thursday 18 July 2013

सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा, 6038 पर बंद निफ्टी

अमेरिका में क्यूई3 जारी रहने और बैंक शेयरों में आई शानदार रिकवरी की वजह से बाजार 1 फीसदी चढ़े। सेंसेक्स 180 अंक चढ़कर 20128 और निफ्टी 65 अंक चढ़कर 6038 पर बंद हुए।
मिडकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखी और निफ्टी मिडकैप 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। हालांकि, बाजार की रैली में स्मॉलकैप शेयर पिछड़े और बीएसई स्मॉलकैप 0.25 फीसदी मजबूत हुआ।

रियल्टी, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस शेयर 2.5-1.25 फीसदी चढ़े। पावर, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, तकनीकी, मेटल, आईटी, ऑटो शेयर 0.8-0.25 फीसदी मजबूत हुए।

बाजार की चाल

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नान्के के क्यूई3 जारी रखने के बयान से बाजार मजबूती खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 20000 के ऊपर पहुंच गया और निफ्टी ने भी 6000 का स्तर पार किया।

लेकिन, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ने की वजह से बाजारों ने शुरुआती बढ़त गंवाई दी। इसके बाद दोपहर तक बाजार सीमित दायरे में घूमते नजर आए।

यूरोपीय बाजारों की सुस्त शुरुआत से घरेलू बाजारों का मूड नहीं बदला। दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप शेयरों में ज्यादा खरीदारी नजर आई। हालांकि, दोपहर के बाद बाजार का रुख बदला।

बैंक शेयरों में आई रिकवरी के दम पर बाजार 1 से ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स 225 अंक से ज्यादा उछला। निफ्टी 6050 के स्तर को भी पार कर गया। मिडकैप शेयरों की भी मजबूती बढ़ी।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

अमेरिका में क्यूई3 जारी रहने की संकेत के बावजूद यूरोपीय बाजारों में सुस्ती है। एफटीएसई और सीएसी में 0.3 फीसदी की बढ़त है। वहीं, डीएएक्स लाल निशान में है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान रहा। निक्केई 1.3 फीसदी चढ़ा। स्ट्रेट्स टाइम्स 0.3 फीसदी मजबूत हुआ। शंघाई कंपोजिट, ताइवान इंडेक्स और कॉस्पी 1-0.6 फीसदी गिरे।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी कम होती दिख रही है। फिलहाल रुपया 59.55 के स्तर पर है। कारोबार के दौरान रुपया 59.78 के स्तर तक गिरा था।

No comments:

Post a Comment