Monday 22 July 2013

गावस्कर ने वेई को खरीदने की सलाह दी थी: नागार्जुन

Image Loadingइंडियन बैडमिंटन लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई मास्टर्स के सहमालिकों में शामिल दिग्गज अभिनेता अकिनेनी नागार्जुन ने कहा कि उनके साथी मालिक पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान उन्हें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को खरीदने को सलाह दी थी।
गावस्कर की सलाह पर अमल करते हुए मुंबई की टीम ने मलेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी को 135000 डॉलर यानी लगभग 80,6200 0 रुपये में खरीदा और वह आईबीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। नागार्जुन से जब यह पूछा गया कि क्या गावस्कर ने नीलामी के लिए टीम को कुछ सलाह दी थी तो उन्होंने कहा कि गावस्कर ने हमें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को खरीदने की सलाह दी थी और हमें खुशी है कि हम ऐसा करने में सफल रहे। गावस्कर बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और उनके साथ जुड़कर मैं काफी खुश हूं। मुंबई के ही एक अन्य सह मालिक वी चामुंडेश्वरनाथ ने अपनी टीम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को खरीदा है और अब आईबीएल की नंबर एक टीम बनने की कोशिश करेंगे। मैं अपनी टीम के संयोजन को लेकर काफी खुश हूं। नीलामी के दौरान थाईलैंड के बूनसैक पोनसाना, जापान के कैनेची टैगो, थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और पोर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक जैसी खिलाड़ी बिक नहीं पाई।

No comments:

Post a Comment