Thursday 18 July 2013

मोटी हैं, तो क्या दूर रहेंगी फैशन से

Image Loadingफैशनेबल दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आपका वजन कम हो।  ज्यादा वजन की महिलाएं भी कुछ बातों को ध्यान में रखकर फैशनेबल दिख सकती हैं। बता रही हैं चयनिका निगम
स्लिम-ट्रिम मिसेज खन्ना की किटी पार्टी हो या ऑफिस वाली मिसेज गुप्ता के यहां की पार्टी। टीना के सामने सबसे बड़ी समस्या आती है कि वह क्या पहने? टीना का वजन थोड़ा ज्यादा है और अकसर उसे एक्सएल साइज सही आता है। टीना जैसी महिलाओं को चाहिए आत्मविश्वास और सजने-संवरने का नया अंदाज। इससे वह कभी यह नहीं सोचेंगी कि पार्टी में जब दूसरी महिलाएं उन्हें देखेंगी, तो क्या सोचेंगी। बड़ी साइज की महिलाएं ये टिप्स आजमाएं— मेकअप हो ऐसा
- डार्क लिपस्टिक लगाएं।
- शैडोज और लाइनर्स गाढ़े नहीं होने चाहिए।
- मैट इफेक्ट मेकअप इस्तेमाल करें। भड़कीला मेकअप न हो।
- त्वचा से मैच करता फाउंडेशन हो। लेयरिंग वाले हों वेस्टर्न वियर
वेस्टर्न कपड़े पहनने की शौकीन हैं, पर अपने मोटापे के चलते इन्हें पहनने से घबराती हैं, तो घबराहट छोड़ दीजिए। क्योंकि लेयरिंग का फंडा आपके काम आ सकता है। बस, हल्के कपड़े से लेयरिंग स्टाइल दे दीजिए कपड़ों को। ये समझ लीजिए कि आपका फिगर एपल शेप का है तो लेयरिंग से आपको कुछ शेप जरूर मिलेगी। कैजुअल वियरिंग में दो फैब्रिक मिलाकर लेयरिंग बना सकती हैं। बड़े साइज के बैग करेंगे सूट
आम सी बात है कि छोटी चीजों का साथ आपको बड़ा दिखाएगा तो बड़ी चीजों का साथ आपको छोटा। तो बस बड़े बैग साथ रखिए ताकि आप उतनी मोटी या कहें भारी न दिखें, जितनी आप हैं। चुनिए वी नेक
वी नेक, कंधे और नेकलाइन को हाईलाइट करता है। कोशिश करें कि सलवार सूट में नेक वी स्टाइल का ही हो। साइज हो राइट
बड़े आकार का कपड़ा पहनने से आपको मोटापा नहीं छुपेगा। बड़े कपड़े आपको मोटा दिखाते हैं तो छोटे साइज के कपड़े आपके उभारों को जरा और उभार देते हैं। इसलिए अपने लिए सही साइज के कपड़े ही चुनें। पहनिए चूड़ीदार
आपके पहनावे में सलवार या दूसरे ढीले पहनावे शामिल हैं तो जरा इनमें बदलाव कीजिए। यहां भी यही फॉर्मूला काम करता है कि ढीला कपड़ा आपके आकार को और बड़ा दिखाएगा। अगर आप सलवार-सूट पहनती हैं तो इनमें चूड़ीदार ही बनवाइए। स्लीक स्टाइल की जींस या दूसरे बॉटम पहनना आपके लिए ठीक रहेगा। हील से मिलेगा स्टाइल
जूते ऐसे चुनिए जिनकी हील जरा हाई हो। इससे आपके शरीर की बनावट के साथ चाल भी सुंदर और प्रभावी  लगेगी। आपको खड़ा भी सीधे ही होना है। अगर झुक कर खड़ी होती हैं  तो आपका मोटापा जितना है, उससे भी ज्यादा लगेगा।  हील शूज ऐसे लेने हैं जो आपके लिए सुविधाजनक हों। आप ब्लाक हील्स और प्लेटफॉर्म सेंडल चुन सकती हैं। इनसे मसल्स पर दबाव कम पड़ेगा। यह बिल्कुल न करें
- लायक्रा और शाइनी कपड़े कभी न पहनें।
- बहुत सारे रंगों के कपड़े न पहनें। आप ज्यादा मोटी दिखेंगी।
- फ्रिल्स और शोल्डर पैड वाले कपड़े न पहनें।
- पोलो नेक वाली ड्रेसेस आपके लुक को भारीपन देंगे।
- कपड़ों में अलग-अलग रंग न पहनें। बल्कि ऊपर से नीचे तक एक ही रंग पहनेंगी तो दुबली लगेंगी।
- लुक हल्का लगे, इसके लिए गले में कम से कम एक्सेसरीज पहनें और कानों को डैंगलर्स से सजाएं।

No comments:

Post a Comment