Monday 22 July 2013

शहरों में खर्च करने के मामले में हरियाणा सबसे आगे

शहरी क्षेत्रों में प्रति परिवार मासिक खर्च करने के मामले में हरियाणा सबसे आगे हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में इस मामले में केरल शीर्ष स्थान पर है। यहां तात्पर्य प्रति परिवार द्वारा मासिक खर्च के औसत से है।
एक सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार, शहरों में हरियाणा में प्रति परिवार औसत खर्च 3,346.32 रुपये रहा। वहीं हिमाचल प्रदेश 3,173.30 रुपये के मासिक खर्च के साथ दूसरे तथा केरल 3,044.22 रुपये के साथ तीसरे स्थान पर रहा। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन ने जुलाई, 2011 से जून, 2012 के दौरान प्रति परिवार मासिक खर्च का सर्वेक्षण किया है। अध्ययन के अनुसार बड़े राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति परिवार मासिक खर्च में 2,355.53 रुपये के आंकड़े के साथ केरल शीर्ष पर है। उसके बाद पंजाब 2,136.39 रुपये के साथ दूसरे और हरियाणा 1,925.96 रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है। संघ शासित प्रदेशों और छोटे राज्यों में अंडमान निकोबार द्वीप समूह मासिक प्रति परिवार खर्च के मामले में अव्वल रहा। अंडमान में शहरी क्षेत्रों में प्रति परिवार मासिक खर्च 4,439.03 रुपये रहा। उसके बाद दिल्ली 3,160.76 रुपये के आंकड़े के साथ दूसरे और चंडीगढ़ 3,000.27 रुपये के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

No comments:

Post a Comment