Thursday 18 July 2013

फिल्मों के ‘प्राण’ थे प्राण साहब : आमिर

Image Loading
Amir khan
अभिनेता आमिर खान ने अनुभवी अभिनेता प्राण के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बॉलीवुड के लोकप्रिय खलनायक प्राण अपनी फिल्मों की जान थे।
आमिर खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में प्राण के साथ काम किया था। उन्होंने कहा कि प्राण अपने आप में एक फिल्म संस्था थे। हमने हिंदी फिल्म सिनेमा का एक महान अभिनेता खो दिया। उन्होंने कहा कि हमने उनसे काफी कुछ सीखा है। मैंने अपने करियर के शुरुआती दौर में फिल्म ‘इसी का नाम जिंदगी’ में उनके साथ काम किया था। वह अपनी हर फिल्म के ‘प्राण’ थे। गत 12 जुलाई को 93 साल की उम्र में प्राण का निधन हो गया। उन्होंने अपने 60 साल से लंबे फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। फिल्म ‘मधुमति’ और ‘राम और श्याम’ में उनके द्वारा निभाई गई खलनायक की भूमिकाएं यादगार हैं। आमिर कहते हैं कि बचपन में वह प्राण का नाम सुनकर ही डर जाया करते थे। उन्होंने कहा कि प्राण साहब के अभिनय का प्रभाव यह था कि बचपन में जब किसी फिल्म के साथ प्राण साहब का नाम आता था, मैं सिहर जाता था। भारतीय सिनेमा में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment