Monday 22 July 2013

भूकंप से दहल उठा चीन, 54 की मौत, 200 घायल

Image Loadingचीन का गांसू प्रांत आज 6.6 तीव्रता के भूकं प से दहल उठा। भूकंप में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोग घायल हो गए।
   
गांसू के प्रांतीय भूकंप ब्यूरो के अनुसार भूकंप मिनजियान और क्षांगजियान काउंटी में स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर महसूस किया गया।
   
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी लानझोउ से 170 किलोमीटर दूर और 20 किलोमीटर की गहराई में था। इसी इलाके में सुबह 9:12 बजे 5.6 तीव्रता के भूकंप का झटका फिर महसूस किया गया।
   
गांसू भूकंप नेटवर्क केंद्र ने कहा कि भूकंप में मरने वालों की संख्या 54 हो गई है और 200 लोग घायल हुए हैं। झांगजियान काउंटी में 5,600 मकानों के करीब 21,000 कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मिनजियांग प्रांत में दूरसंचार नेटवर्क और केबल की व्यवस्था ठप्प पड़ गई है।
   
मिनजियान काउंटी के 13 कस्बों का संचार नेटवर्क ठप्प पड़ गया है। इस काउंटी के ज्यादातर कस्बे भूकंप से प्रभावित हुए हैं। मेचुआन और प्यूमा सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। डिंगसी सिटी के नागरिक मामलों के ब्यूरो ने बताया कि भूकंप में कई मकान ढह गए हैं। सरकार ने आपातकालीन राहत कार्य शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment