Friday 5 July 2013

विराट के विस्फोटक शतक से भारत का मजबूत स्कोर

Image Loading
ViraT Kohli as A captain best Performance
कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली के 102 रन के विस्फोटक शतक से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के करो या मरो के मुकाबले में शुक्रवार को निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 311 रन का मजबूत स्कोर बना  लिया।
विराट ने जिम्बाव्वे के आगामी दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने का जश्न मात्र 83 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से बेहत रीन 102 रन ठोककर मनाया। विराट का वनडे में यह 14 वां शतक था। ओपनर शिखर धवन ने 69 रन 77 गेंद पर, रोहित शर्मा ने 46 रन 78 गेंद पर , मुरली विजय ने 27 रन 18 गेंद पर और रविचन्द्रन अश्विन ने नाबाद 25 रन 18 गेंद पर बनाए। तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट ने कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए भारत को 36 वें ओवर में चार विकेट पर 168 रन की संकटपूर्ण स्थिति से बाहर निकाला। हालांकि शिखर और रोहित ने पहले विकेट के लिए 23.। ओवर में 123 रन की जोरदार साझेदारी की थी।

No comments:

Post a Comment