Friday, 5 July 2013

...ताकि मानसून में भी दमकती रहें आप

Image Loading
Woman's shining in our old age
मानसून दस्तक दे चुका है। इसके आते ही त्वचा संबंधी परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं। मेकअप की शौकीन युवतियों व महिलाओं को इनसे थोड़ा ज्यादा ही दो-चार होना पड़ता है। उनकी समस्या को देखते हुए बरसात में किस तरह का मेकअप किया जाए, इस बारे में बता रहीं हैं ऑरिफ्लेम इंडिया में ब्यूटी व मेकअप एक्सपर्ट आकृति कोचर।
-सबसे पहले क्लीनिंग, टोनिंग व मॉश्चराइजिंग करें। उसके बाद प्राइमर का प्रयोग करें। सामान्य या रूखी त्वचा के लिए क्रीम बेस्ड प्राइमर ही सही रहेगा।

-इस प्रक्रिया के बाद चेहरे पर हल्का फाउंडेशन लगाएं। मुंहासे व दाग हों तो कंसीलर का भी प्रयोग करें। -आंखों के नीचे काले घेरों पर पहले कंसीलर लगाएं। उसके बाद ही मेकअप पाउडर का प्रयोग करें। वैसे बरसात में जहां तक संभव हो आंखों पर मेकअप से बचें। -बरौनियों को संवारने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल करें। इसके बाद चाहें तो उंगली की मदद से उन्हें संवार लें। ऐसा करने से बरौनियां प्राकृतिक दिखेंगी। -आंखों का मेकअप करते समय हमेशा याद रखें कि मसकारा सबसे बाद में लगाएं। इसका प्रयोग दोनों तरफ कर सकती हैं। -गालों को उभारने के लिए ब्रांजर का प्रयोग करें। -इसके बाद होंठों की हल्के गुलाबी रंग वाली पेंसिल से आउट लाइन करें। तब उसी रंग की लिपस्टिक लगाएं।

No comments:

Post a Comment