![]() |
Chitraganda on host |
चैनल वी के महाप्रबंधक और प्रमुख प्रेम कामथ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में अपने इस फ्लैगशिप शो के शुरुआत की घोषणा की। इस अवसर पर अभिनेत्री चित्रंगदा सिंह और 'गुमराह' सीजन तीन के एंकर करण कुंद्रा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान चैनल वी के एंड्रायड फोन यूजर्स के लिए अनूठे फोन एप्प 'विद यू' को भी लॉन्च किया गया। इसमें पैनिक बटन लगा है, जिसका खतरे के समय उपयोग करके अपने करीबियों से मदद हासिल की जा सकती है।
कामथ ने बताया कि सीजन 3 प्रत्येक रविवार को शाम सात बजे दिखाया जाएगा। इसमें युवा वर्ग को समाज में अपराधी तत्वों का शिकार बनने से बचने के लिए व्यापक रूप से समर्थ बनाने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। धारावाहिक की थीम है 'सावधान रहिए, तैयार रहिए' सुरक्षित रहिए।
अभिनेत्री चित्रंगदा सिंह ने बताया कि धारावाहिक के सामाजिक सरोकार को देखते हुए वह इससे जुडी हैं। उन्होंने समाज में बढ़ रहे अपराधों के मद्देनजर चैनल वी के फोन एप्प 'विद यू' को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इसके इस्तेमाल से संभावित अपराधों पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment