Saturday 24 August 2013

विश्व हिंदू परिषद की 84 कोसी परिक्रमा पर रोक बरकरार

Image Loadingइलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने '84 कोसी परिक्रमा' पर लगी रोक हटाने के लिए दायर याचिका शनिवार को खारिज कर दी। न्यायालय के इस फैसले से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को करारा झटका लगा है।
न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता द्वारा याचिका में यात्रा के पारंपरिक होने का उल्लेख नहीं किया गया है, इसलिए इसे प्रारंभिक तौर पर खारिज किया जाता है। इस बीच, पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने कहा है कि मुलामय सिंह 199० वाले हालात पैदा करना चाहते हैं, लेकिन वह अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाएंगे। चिन्मयानंद ने दावा किया है कि 25 अगस्त से '84 कोसी परिक्रमा' हर हाल में शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि विहिप की ओर से 25 अगस्त से 13 सितम्बर तक '84 कोसी परिक्रमा' के आयोजन की घोषणा की गई है। यह यात्रा छह जिलों से गुजरेगी। राज्य सरकार ने हालांकि, इस यात्रा को निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन विहिप यात्रा निकालने पर अड़ी हुई है।

No comments:

Post a Comment