Saturday 24 August 2013

राजस्थान में बढ़ी महिला वोटरों की संख्‍या


राजस्थान में मतदाता सूची में महिला लिंगानुपात 23 अंक बढ़ गया है. राजस्थान निर्वाचन विभाग की गत 21 जनवरी की प्रकाशित मतदाता सूची में महिला लिंगानुपात 874 था, जो 19 अगस्त तक मात्र सात माह में बढ़कर 897 हो गया है.
इस प्रकार इस अवधि में महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 74 हजार से अधिक बढ़ी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन के अनुसार प्रदेश की जनगणना 2011 के अनुसार महिला लिंगानुपात 926 है. अब राज्य की मतदाता सूची में यह अनुपात 897 हो गया है.
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद 19 अगस्त तक तैयार सूचियों में मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 5 लाख 78 हजार 569 हो गई है. इनमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 13 लाख 95 हजार 836 एवं महिला मतदाता एक करोड़ 91 लाख 82 हजार 733 है, जबकि 21 जनवरी 2013 को अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाता 3 करोड 92 लाख 54 हजार 739 ही थे, जिनमें महिला मतदाता केवल एक करोड 83 लाख 8 हजार 561 ही थीं.
जैन ने बताया कि 21 जनवरी 2013 को अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में महिला लिंगानुपात 874 था, जो मार्च में 884, अप्रैल में 888 एवं मई में 890 हो गया. जून के अन्त में यह अनुपात 890.4 था जो विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद बढ़कर 897 हो गया.

No comments:

Post a Comment