Thursday 29 August 2013

इन एप्स से बनो अंग्रेजी के उस्ताद

Image Loadingतुम्हें इंग्लिश कैसी लगती है? ज्यादातर लोगों को यह बहुत अच्छी लगती है। लेकिन क्या तुम्हें इस भाषा के बेसिक्स समझ में आते हैं? देखो, किसी भी भाषा को अच्छे से समझने और सीखने के लिए उसके बेसिक्स समझना बहुत जरूरी होता है।
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाओ और सर्च बॉक्स में इंग्लिश टाइप करो। उसके बाद तुम्हारे पास कई सारे इंग्लिश के विकल्प खुल जाएंगे, जैसे इंग्लिश डिक्शनरी, लर्न इंग्लिश, इंग्लिश ग्रामर, स्पीक इंग्लिश, एडवांस्ड इंग्लिश आदि। बस अपने मनपसंद एप को खोलो और बढमओ खेल-खेल में अपना ज्ञान। व्याकरण जानो
अगर तुम अंग्रेजी व्याकरण को सुधारना चाहते हो तो यह एप तुम्हारे खूब काम आएगा। इस एप में व्याकरण की बारीकियों पर बेहद जोर दिया गया है और यह तुम्हारी कमजोरी को पकड़कर दूर करने में मदद कर सकता है। इसे डाउनलोड करना बेहद आसान है और यह बिल्कुल मुफ्त है। इस एप पर क्लिक करो। उसके बाद हरे रंग के बॉक्स में इंस्टॉल लिखा आएगा। उसे क्लिक करो और इंस्टॉल कर लो। अपनी अंग्रेजी तो जांचो
यह एक फ्री एप है और इसमें तुम अंग्रेजी के स्किल्स को जांच सकते हो। जब तुम इसे इंस्टॉल कर लो तो इसके बाद तुम इस एप पर क्लिक करो। वहां तुम्हारे सामने बहुत सारे विकल्प आएंगे, जैसे ऑल टेस्ट, रीडिंग्स, रैंडम टेस्ट, स्कोर्स, लिसनिंग टेस्ट। तुम जब रीडिंग पर क्लिक करोगे तो तुम्हारे सामने पैसेज खुलकर आ जाएगा। तुम जोर-जोर से रीडिंग करो और तुम्हारी आवाज साथ-साथ रिकॉर्ड होती जाएगी। फीडबैक के लिए तुम खुद या किसी बड़े को अपनी रीडिंग सुना सकते हो और अपनी गलतियां पकड़ सकते हो। इसी तरह तुम इस एप में ग्रामर पेपर्स भी सॉल्व कर सकते हो। डिक्शनरी भी है यहां
इस एप की मदद से तुम डिक्शनरी की परेशानी भी हल कर सकते हो और खेल-खेल में नए-नए शब्द भी याद कर सकते हो। इसे भी इंस्टॉल करने का तरीका बिल्कुल आसान है। इस पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लो। यह एक मुफ्त एप है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह तुम्हें शब्द के अर्थ के साथ-साथ उच्चारण भी बताएगा। अगर तुम्हें शब्द का अर्थ समझ नहीं आ रहा है तो यह तब भी तुम्हें वाक्य बनाकर उसका मतलब समझाएगा।  नए अक्षरों को जानो
यह एप तुम्हें सारे शब्दों के वर्ब तो याद कराएगा ही, साथ में अमेरिकन इंग्लिश और ब्रिटिश इंग्लिश की तुलना भी करवाता रहेगा। तुम वॉयस आउटपुट के जरिए इस एप को सुन भी सकते हो।

No comments:

Post a Comment