Tuesday 27 August 2013

एम्स से सोनिया गांधी डिस्चार्ज, नमो ने जताई चिंता

Image Loadingगुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सोनिया की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पूरी तरह सुसज्जित एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाना चाहिए था।
सोनिया को सोमवार रात लोकसभा की कार्यवाही के दौरान तबियत बिगड़ने पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे राहुल गांधी व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा उनके साथ कार से अस्पताल पहुंचे। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ''सोनिया के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरी तरह सुसज्जित एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाना चाहिए था। अब भी चिकित्सक बेहतर निर्णय ले सकते हैं।'' मोदी ने आगे ट्वीट किया, ''मैं चिंतित हूं कि बुनियादी आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रियाओं का इस्तेमाल नहीं किया गया। यदि संसद में व्हीलचेयर या स्ट्रेचर इस्तेमाल किया गया होता तो बेहतर होता।'' उन्होंने सोनिया के भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य की कामना की और उनके स्वास्थ्य में सुधार पर प्रसन्नता जताई। सोनिया को कई स्वास्थ्य परीक्षणों के बाद सोमवार देर रात 1.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

No comments:

Post a Comment