Sunday 25 August 2013

चौरासी कोसी परिक्रमा तो जारी रहेगी: अशोक सिंघल

Image Loading
विश्व हिन्दू परिषद के नेता अशोक सिंघल ने उत्तर प्रदेश सरकार से साधु संतों की 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा पर लगाए गए प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा है कि यह परिक्रमा नहीं रुकेगी और इसमें भाग लेने के लिए देश भर से साधु संतों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी रहेगा।
अयोध्या जाने के लिए दिल्ली से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद सिंघल ने कहा कि अब यह परिक्रमा रुक नहीं सकती। परिक्रमा में भाग लेने के लिए देश के लगभग 700 जिलों से साधु संतों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए परिक्रमा पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिबंध के बावजूद परिक्रमा आज शुरू हो गई, यह परिक्रमा मार्ग पर 40 पड़ाव पर ठहरते हुए पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 13 सितम्बर तक जारी रहेगी जिसमें देश के सभी राज्यों से आने वाले संत महात्मा शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बस यही कर सकती है कि वह उनको (संत महात्माओं) गिरफ्तार कर ले। रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास समेत 100 से अधिक संत महात्माओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह परिक्रमा एक शांतिपूर्ण आयोजन है, जिसके लिए एक दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों की जरूरत ही नहीं थी। गिरफ्तारी के बाद उन्नाव जिले के नवाबगंज पक्षी विहार अतिथि गृह में रखे गए सिंघल ने कहा कि हमने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करके परिक्रमा कार्यक्रम की जानकारी दे दी थी और बताया था कि इसमें प्रति दिन सौ डेढ़ सौ साधु संत शामिल होंगे और कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा। यह बहुत शांतिपूर्ण और सामान्य सा कार्यक्रम था। प्रतिबंध और सुरक्षा बलों की इतने बड़े पैमाने पर तैनाती समक्ष से परे है।

No comments:

Post a Comment