Sunday 23 March 2014

सेंसेक्स की टॉप 6 कंपनियों को 25501 करोड़ रु. का घाटा

sensexमुंबई सेंसेक्स की 6 टॉप कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 25501 करोड़ रुपये घट गया। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 54 अंक की गिरावट आई। इस दौरान सबसे ज्यादा घाटे में ओएनजीसी, इन्फोसिस व टीसीएस रहीं। ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 12576 करोड़ रुपये घटकर 263509 करोड़ रुपये रह गया। 

टॉप 10 कंपनियों में ओएनजीसी सबसे अधिक नुकसान में रही। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 5481 करोड़ रुपये घटकर 189153 करोड़ रुपये व टीसीएस की 3056 करोड़ रुपये घटकर 416337 करोड़ रुपये रह गई। एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 2291 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 131364 करोड़ रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 1813 करोड़ रुपये घटकर 138328 करोड़ रुपये रह गया। कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 284 करोड़ रुपये के नुकसान से 166373 करोड़ रुपये रह गया। 

वहीं दूसरी ओर आईटीसी ने पिछले सप्ताह के दौरान 7708 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 283432 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 711 करोड़ रुपये बढ़कर 287089 करोड़ रुपये रहा, जबकि एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 48 करोड़ रुपये बढ़कर 175460 करोड़ रुपये रही।

No comments:

Post a Comment