Wednesday 19 March 2014

दीवारों पर दौड़ेंगी रेसिंग कारें!

Cars Could Race on Wallsलंदन। अब वह दिन दूर नहीं जब दीवारों पर रेसिंग कारों को दौड़ाने का ख्वाब साकार हो सकता है। एक नए शोध में पाया गया कि एक सही टै्रक डिजाइन के साथ धरातल से 90 डिग्री के कोण पर रेसिंग कार चलाई जा सकती है।
स्टंट रेसिंग करने वाले यह जानकर जरूर चकित होंगे कि वे अपनी कारों से खड़ी दीवारों पर ड्राइव कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में भौतिक विज्ञान के छात्रों ने पाया कि वास्तव में ये संभव हो सकता है। हालांकि यह केवल एक बेहद खास रेसिंग टै्रक और एक बहुत अच्छी डिजाइन की गई कार के साथ ही काम करेगा। चार शोधकर्ताओं के समूह ने एक रेसिंग कार बनाई है जो 241 किमी प्रति घंटा की गति से दीवारों से चिपककर एक पूरे सर्कुलर स्पीडवे टै्रक पर 90 डिग्री के कोण पर चलने में सक्षम होगी। हालांकि शोधकर्ताओं का निष्कर्ष ये भी है कि वर्टिकल रेसिंग के कभी हकीकत बनने की संभावना नहीं है।

No comments:

Post a Comment